दिलहरण चन्द्रा
जैजैपुर:- जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथिया के मैनका दाई मन्दिर में चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट मेला का आयोजन किया गया है।यह आयोजन 22 मार्च से 30 मार्च तक किया जा रहा है।जिसमें सिनेमा, सर्कस,झूला मीना बाजार आदि का आनंद लेने एवं माता के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। ग्राम पंचायत भोथिया के सरपंच ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और मेले के साथ माता मैनका दाई का दर्शन करें।