सुधीर तिवारी / बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं योग विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में आज दिनांक 22/03/2023 को विश्व जल दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विभिन्न संकाय से लगभग 47 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने कहा कि- जीने के लिये जल का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। हमें जल संरक्षण के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिये ।श्री गौरव साहू, कार्यक्रम अधिकारी (बालक इकाई), राष्ट्रीय सेवा योजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि- पानी को व्यर्थ करने के स्थान पर पानी का विकल्प ढूंढना युवा पीढ़ी एवं समाज के लिये एक बहुत बड़ी चुनौती है।डॉ. सुमोना भट्टाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी (बालिका इकाई) राष्ट्रीय सेवा योजना ने अपने वक्तव्य में कहा कि- जल संरक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिये। पानी का दुरूपयोग नहीं वरन् सदुपयोग करना चाहिये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. पूजा पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, सत्यम तिवारी, सुश्री मोनिका पाठक, डॉ. महेन्द्र मेहता, सुश्री सुषमा तिवारी, सुश्री सौम्या तिवारी, सौरभ पाण्डेय तथा छात्र-छात्राओं में श्वेता, दुर्गेश, राहुल, प्रिया, नितिश, रौशनी, स्नेहा, अंजली एवं अन्य कई छात्र छात्राएं मुख्य रूप से सम्मिलित हुये।
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर विश्व जल दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
