स्पोर्ट्स वॉच

IND vs AUS :टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Share this

भारतीय टीम( india team) का कारवां चेन्नई( chennai) पहुंच चुका है. यहां मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। शुरुआती दोनों वनडे में उसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। ऐसे में चेन्नई में उसे इस गलती से बचना होगा. दूसरी ओर, कंगारू टीम विशाखापत्तनम में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 साल बाद वनडे में भिड़ रही हैं।टीम इंडिया(india team)  की नजर अपने घर में लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने पर लगी है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन( playing eleven) 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *