दिल हरण चंद्रा
जैजैपुर:-भोथिया गत दिवस मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने सक्ति जिला अन्तर्गत उपतहशील भोथिया को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जिसके लिए मुख्य मंत्री का आभार प्रदर्शन हेतु पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार चंद्रा की अगुवाई में आम सभा आयोजित किया गया आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और जिले के संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी उपस्थित हुए,कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने किया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तिवारी जी ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है और इसी कड़ी में लगातार पूर्व प्रत्याशी अनिल चंद्रा और कार्यक्रताओं द्वारा मांग की जा रही थी जिसके फल स्वरूप भोथिया पूर्ण तहसील बना है, क्षेत्रीय विधायक केशव चंद्रा पर तंज कसते हुऐ कहा कि 19 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और उस समय भूपेश बघेल जी राजस्व मंत्री थे और उन्होंने भोथिया को उपतहसील बनाया और आज पूर्ण तहसील बना इसमें क्षेत्रीय विधायक जी का कहीं कोई योगदान नहीं है और वे अपने ही मुंह मिया मिट्ठू कर रहे हैं, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी से हमने जो मांगा चाहे नवीन जिला हो चाहे तहसीले हों या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हो या स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल या पुलिस चौकी जहा जिसकी जरूरत थी हम सब ने मांगा और बिना भेदभाव किए उन्होंने दिया और अब हमारी बारी है आने वाले विधान सभा चुनाव में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है जिसपर लोगों ने दोनो हाथ उठाकर अपनी सहमति दिए, पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार चंद्रा ने कहा कि भोथिया मेरा जन्म भूमि है और जैजैपुर विधानसभा कर्म भूमि और यहां के चहुमुखी विकास के लिए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत,जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,अर्जुन तिवारी, राघवेंद्र सिंह सहित सभी संगठन के लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम को रवि भारद्वाज,चोलेश्वर चंद्राकर,बालेश्वर साहू, मधुसुदन साहू ,नंदकुमार चंद्रा, रविन्द्र शर्मा, कुशल कश्यप,राजेश लहरे ने भी संबोधित किया,इस अवसर पर उर्दू अकादमी सदस्य गुलाबुद्दीन खान , मंडी अध्यक्ष अमर सिंह बनाफर बलराम चंद्रा,माधुरी टेकचंद चंद्रा, इंद्रा लहरे, उमा शंकर चंद्रा,बोधसाय चंद्रा, दुजराम साहू दादूराम सोनवानी, अभिषेक स्वर्णकार दिगंबर गोलू चंद्रा,जगत कुर्रे, योगेन्द्र नारंग, भुवन जांगड़े, किरीट कश्यप, सैलेंदर डडसेना, कन्हैया चंद्रा,भोजराम चंद्रा,पिंटू जायसवाल, कलेश्वर जायसवाल, राकेश चंद्रा, दरशु चंद्रा, छोटूडास महंत,राजा सोनी,शिव साहू,पिंटू चौहान,लक्ष्मी चौहान,विजय चंद्रा,मनोज गाबेल, समीन खान,नंदलाल सिदार, मुकेश राकेश,रमेश कश्यप,ताम्रध्वज चंद्रा,नटराज चंद्रा,सुशीला यादव,सीता जटवार, नीरा सीदार,राजेश्वरी चंद्रा,पूर्णिमा पटेल,रीना तिवारी,सुशीला चंद्रा सहित हजारों कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।