तापस सन्याल / भिलाई। आज हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में एक शाम श्री राम खाटू श्याम के नाम सेक्टर 7 बीएससी स्कूल ग्राउंड भिलाई हिंदुत्व भजन गायिका अंजलि द्विवेदी द्वारा एवं हिंदू हृदय सम्राट राष्ट्रवादी हिंदुस्तानी भाऊ का उपस्थिति आज भिलाई हिंदुत्व में वह हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर भजन गायिका में विलीन दिखेगा यह कार्यक्रम का आयोजन अतुल पर्वत # कैन डु – पर्वत फाउंडेशन द्वारा आयोजन किया जा रहा है भारी संख्या में आज भीड़ होने को कहा जा रहा है अतुल पर्वत आयोजक द्वारा इस तरह का कार्यक्रम वर्ष में किया ही जाता रहता है भारी आतिशबाजी की भी प्रदर्शन किया जाएगा.
आज शाम…श्री राम खाटू श्याम के नाम सेक्टर 7 भिलाई में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
