देश दुनिया वॉच

पति ने थाने में दे दिया तीन तलाक, पीड़िता बोली- पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत…

Share this

महाराष्ट्र। चंद्रपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां पति की प्रताड़ना से तंग आकर थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंची बीवी को उसके पति ने पुलिस वालों के सामने ही तीन तलाक दे डाला। महिला का कहना है कि जब ये सब हो रहा था तो पुलिस बस तमाशबीन बनी रही। उन्होंने पीड़िता के पति के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की। मामला जीवति तहसील के पाटण थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 34 साल की शाहिस्ता की शादी 8 साल पहले अनवर खान के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि अनवर अखबार में बतौर पत्रकार काम करता है। उसकी पुलिस वालों से अच्छी सांठ-गांठ है। इसलिए जब महिला पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने पहुंची तो उन्होंने महिला की बात नहीं सुनी और न ही पीड़िता के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

शाहिस्ता के मुताबिक शादी के पांच-छह महीने तक सब ठीक चलता रहा। लेकिन फिर अनवर के तेवर बदल गए। वह आये दिन उससे मारपीट और गाली-गलौच करने लगा। लाठी-डंडों से पीटना, गर्म प्रेस से शरीर को जलाना, खाना न देना, मुंह पर थूकना, और कभी भी घर से बाहर निकाल देता था। जब अनवर ने शाहिस्ता के बच्चों को अपने भाई के पास पुणे भेज दिया तो शाहिस्ता 26 फरवरी को पाटन थाने पहुंची।

शाहिस्ता ने आरोप लगाया कि अनवर और उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं इस बात की शिकायत जब उसने पुलिस में की तो यहां पुलिस वालों ने उल्टा अनवर को बुलाकर उसे पहले चाय-नाश्ता करवाया। वहीं, शाहिस्ता के साथ आरोपियों जैसा व्यवहार किया। फिर घंटों बाद अनवर ने पुलिस वालों के सामने ही शाहिस्ता को तीन तलाक दे डाला। अब मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो उन्होंने पाटण पुलिस थाना प्रभारी को तीन तलाक और घरेलू हिंसा के मामले में तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *