सुधीर तिवारी / बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में आज दिनांक 21/03/2023 को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विभिन्न संकाय से लगभग 56 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने कहा कि- किस प्रकार विश्वविद्यालय को पेड़-पौधों से हरा-भरा रखें, इसके लिए विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।श्री गौरव साहू, कार्यक्रम अधिकारी (बालक इकाई), राष्ट्रीय सेवा योजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि- वन एवं पर्यावरण के संरक्षण के प्रति युवाओं को जागृत करना नितांत आवश्यक है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही था कि युवा पौधे तो लगाये ही साथ ही भविष्य में उसे कैसे सुरक्षित रखा जाये, इस दिशा में भी ध्यान दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. पूजा पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, यशवंत कुमार पटेल, विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जीतेन्द्र कुमार, सहा. प्राध्यापक, कम्प्यूटर विभाग, डॉ. महेन्द्र मेहता, सुश्री सुषमा तिवारी, सुश्री सौम्या तिवारी, सौरभ पाण्डेय, सत्यम तिवारी, सुश्री मोनिका पाठक एवं छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से सम्मिलित हुये ।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
