रायपुर। CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना केस के मामलें सामने लगे है। न्यायधानी बिलासपुर से कोरोना के चलते रविवार को एक महिला की मौत हो गई। महिला का करीब 10 दिन से शहर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने कोरबा ले जाकर अंतिम संस्कार भी कर दिया और स्वास्थ्य विभाग को पता तक नहीं चला।
महिला का 21 साल का बेटा भी संक्रमित मिला है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेट कर दिया है। वहीं आसपास के 25 घरों में सोमवार से कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू की गई है।
फ्रेश कोविड केस
CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 1 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज 1 केस मुंगेली जिले से मिला है। वहीं राज्य में आज कुल 2 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 0 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है। आज प्रदेश में 650 टेस्ट हुए है।