बिलासपुर : Corona Returns in CG : न्यायधानी में बीते शनिवार को कोरोना महामारी से महिला की मौत के बाद फिर एक 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. वहीँ बुजुर्ग को होम आइसोलेशन में रखा गया है. परिवार के अन्य सदस्यों का भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जांच कराया गया, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है. मरीज महिमा विहार, रिंग रोड-2 के रहने वाला है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का पहनने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही घर में गर्म पानी का उपयोग और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने शहर के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
Corona Returns in CG : 43 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
आपको बता दें कि बीते शनिवार को शहर के व्यापार विहार क्षेत्र में रहने वाली 43 वर्षीय कोरोना पाजिटिव महिला की मौत हो गई है. उसका इलाज बीते 10 दिनों से शहर के अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृत महिला का 21 वर्षीय बेटे के भी कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की गई है.