रायपुर वॉच

CRIME : सुने माकन में चोरों ने बोला धावा, दो नाबालिक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Share this

रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर के सुने माकन में चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना पिछले हफ्ते की है। प्राथिया
निखत परवीन परिवार सहित अजमेर शरीफ गयी थी। वापस आकर देखा तो घर का पीछे का दरवाज़ा खुला हुआ था और अलमारी से जेवरात गायब थे. इस मामले में थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने दो नाबालिक समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है।

शास्त्री बाजार स्थित सुने माकन में चोरी करने वाले को पकड़ लिया गया है. चोरों ने सुने माकन के पिछले गेट से घर में घुसे। अलमारी से जेवरात पार किये. थाना गोलबाज़ार पुलिस ने मामले में गोलबाजार निवासी शेख अरशद को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने आपने अन्य 02 नाबालिक साथियो के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी के जेवरात कर लिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *