प्रांतीय वॉच

नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, डोंगरगढ़ में अब 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, रायपुर तक बढ़ाई गई दो गाड़ियां

Share this

राजनांदगाव। CG NEWS : नवरात्रि की शुरुआत होने वाली हैं। इससे पहले रेलवे ने आम लोगों को बड़ी रहत दी हैं। खासकर उन भक्तो को जो इस नवरात्रि पर माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने को आतुर है। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 8 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई ठहराव दिया हैं। इसके अलावा रेलवे की तरफ से दो सवारी गाड़ियों का रायपुर तक विस्तार भी दिया हैं।

रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक़ हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस, कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस और कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस के डोंगरगढ़ में ठहराव को हरी झंडी दे दी गई हैं। यहाँ सुविधा 22 मार्च से 30 मार्च तक श्रद्धालुओं को मिलेगी। इसी तरह एसईसीआर ने गोंदिया दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल का रायपुर तक विस्तार भी कर दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *