स्पोर्ट्स वॉच

India-Australia ODI – टीम इण्डिया को राहुल, पंड्या और जडेजा ने सम्हाला, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Share this

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे पहले वनडे में भारत को 189 रनों का टारगेट दिया। जवाब में भारत ने 36 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। टीम जीत से 22 रन दूर है। 39 पर चार विकेट गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने 55 गेंद पर 44 रन की अहम साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। इस साझेदारी को मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा, यहां पंड्या ग्रीन को कैच थमा बैठे।11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीता भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया; राहुल की फिफ्टी, जडेजा के साथ जोड़े 108 रन

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। केएल राहुल करियर का 13वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। हार्दिक पंड्या 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।

भारत के विकेट ऐसे गिरे

0 पहला: दूसरे ओवर की छठी बॉल पर स्टोइनिस ने इशान किशन को LBW कर दिया।
0 दूसरा: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को LBW कर दिया।
0 तीसरा : सूर्या 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर LBW हुए। स्टार्क ने लगातार दो बॉलों पर दो विकेट लिए।
0 चौथा : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्टार्क ने गिल को पॉइंट की दिशा में लाबुशेन के हाथों कैच कराया।
0 पांचवां : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर स्टोइनिस ने पंड्या को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *