समाज को दिया है राज्य सरकार में प्रतिनिधित्व
विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन भी होगा
आदर्श विवाह सांस्कृतिक
कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
सामाजिक प्रकरणों का निपटारा
भाटापारा। धोबी समाज का दो दिवसीय महा अधिवेशन दोंदेकला में 18 व 19 मार्च को आयोजित है दोपहर 1:00 से प्रारंभ होने वाले इस महाधिवेशन में विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम आदर्श विवाह भी करने की तैयारी चार राज नव पार के पदाधिकारी कर रहे हैं इस अवसर पर सामाजिक प्रकरण का निपटारा भी किया जाएगा
इस विशाल महाअधिवेशन में समाज को प्रतिनिधित्व दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खनिज विकास निगम के चेयरमैन गिरीश देवांगन, का समाज ने अभिनंदन करने का निर्णय लिया है इस महाधिवेशन के मुख्य अतिथि समाजके प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ सरकार के सदस्य सूरज निर्मलकर, होंगे अध्यक्षता चार राज नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक, करेंगे विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो राम वर्मा, होंगे विशेष अतिथि चार राज नव पार के उपाध्यक्ष अशोक कुमार निर्मलकर, कर दामाखेड़ा परिक्षेत्र के अध्यक्ष कृष्ण कुमार निर्मलकर , बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष डॉ दयालु निर्मलकर, भाटापारा के पार्षद एवं सभापति दीपक निर्मलकर, होंगे
स्वागत समिति के अध्यक्ष कूरा राज धरसीवां परिछेत्र के अध्यक्ष मंशा राम निर्मलकर, को बनाया गया है समाज के प्रवक्ता होलूराम निर्मलकर अमन निर्मलकर ने बताया दो दिवसीय आयोजन में चट मंगनी पट ब्याह के तहत आदर्श विवाह का भी आयोजन किया गया है । इस अवसर पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर, द्वारा निर्देशित ऑटो वाले भाटो मोर नाव दमाद गांव के नाम ससुराल का मंचन भी किया जाएगा।
उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता अमन निर्मलकर ने दिया।