तापस सन्याल / भिलाई। अपने झूठे वादों के बीच में फँसी हुई भूपेश सरकार अपने ही वादों से पीछा छुड़ाने के लिए जनता को भ्रम में डाल रही है l जो वादा उन्होंने बेरोज़गारी भत्ते के लिए युवाओं से अपने घोषणा पत्र में किया था वो निभा नहीं पा रही इस वजह से युवाओं को भ्रम में डाल रही है , प्रदेश में पंजीकृत बेरोज़गारो की संख्या लगभग १८५०००० है लेकिन भूपेश सरकार का जो बजट में प्रावधान है वह २.५० करोड़ का २ साल के भत्ते का है , उस हिसाब से लगभग 8 लाख युवाओं को 1 साल के लिए ही होगा । सरकार द्वारा जारी बेरोजगारी भत्ता के निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश के युवा भटक रहे है शर्ते ऐसी कि बेरोजगार युवा नहीं हो पा रहे है पात्र।
शर्ते –
1) आवेदक की या परिवार कि या परिवार के किसी सदस्य कि कुल आय 2.50लाख से अधिक ना हो
2) आवेदक कोई निजी कम्पनी मे कार्य ना करता हो
3) दो साल पूर्व पंजीयन हो।
दुर्ग मे सबसे ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार युवा जिसमें से कुछ नए पंजीकरण वाले है और कुछ का पंजीकरण समाप्त हो चुका। कुछ युवा अपनी आजीवका हेतु निजी कम्पनी मे कार्यरत है।
दुर्ग पंजीयन कार्यालय मे परेशान दिख रहे युवा , नहीं है वास्तविक जानकारी सारे दस्तावेज तैयार होने के बाद हो जाएँगे अपात्र।
बेरोजगारी भत्ता कि शर्ते ऐसी कि भटक रहे है बेरोजगार युवा : के एस चौहान
