सूरजपुर। CG ACCIDENT NEWS : जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत से मोटरसाइकिल सवार पति की मौके पर मौत हो गई है, वहीँ पत्नी व बच्ची को गंभीर चोटे आई है, जिन्हे तत्काल उचित इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बोलता गांव लखनपुर का रहने वाला अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे तभी शिवनंदनपुर के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंदराई गांव में ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई है, हादसा इतना दर्दनाक था की बाइक सवार पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और पत्नी और बच्ची को गंभीर चोटे आयी है, जिन्हे इलाज के लिए रायपुर रेफेर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।