देश दुनिया वॉच

अब दिखी नगर निगम की अवैध प्लाटिंग के तहत सख्त कार्यवाही

Share this

सुधीर तिवारी

बिलासपुर। बिजौर में सरकारी जमीन में ही प्लाटिंग और मकान बनाकर बेचा जा रहा था, मामले की जानकारी मिलने पर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर निगम के अमले ने प्लाट में बने दो मकान रोड को तोड़ दिया है और अन्य सामानों को जब्त कर लिया है। निगम कमिश्नर के निर्देश पर अब प्लाटिंग कर्ता के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।

शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर सरकण्डा क्षेत्र के बहतराई, बिजौर व सोनगंगा काॅलोनी के पास लगभग नौ एकड़ जमीन में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड, बाउंड्रीवाल और नाली को तोड़ दिया गया है तथा मुरुम् व सामानों को जब्त कर लिया गया है। नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।खमतराई में खसरा नंबर 5,6, 7 में

विनोद पटेल, बहतराई में खसरा नंबर 570 / 3,570/2, में पुष्पा गुप्ता, सत्य गुप्ता, रूपेश गुप्ता और सोनगंगा कॉलोनी के पीछे खसरा नंबर 124/1,124/2 एवं 124 /3 में सतानंद पटेल, गजानंद पटेल, विजय पटेल की भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कारवाई की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *