प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार से पूछा – आखिरकार अडानी के साथ यह रिश्ता क्या कहलाता है ?

Share this

रायपुर। केंद्र की अडानी परस्त नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने आज रायपुर अंबेडकर चौक में बड़ा प्रदर्शन किया। उसके पश्चात राजभवन तक पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहें। अडानी समूह के समर्थन में केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने आज कई राज्यों में जमकर के विरोध प्रदर्शन किया।

इसी कड़ी में आज रायपुर अंबेडकर चौक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया और पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार से पूछा आखिरकार अडानी के साथ यह रिश्ता क्या कहलाता है । वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच के माध्यम से केंद्र सरकार पर जमकर के बरसे उन्होंने कहा कि अडानी के विरुद्ध पूरे देश मे उबाल है. सैकड़ों नंबर पर रहने वाले, अडानी जी कुछ दिनों में दूसरे नंबर पर आ गए थे. हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयर तुरंत गिरते नजर आने लगे थे. पूरे दुनिया का दूसरे पायदान का अमीर आदमी, गिरते-गिरते कितना नीचे आ गया था. अडानी का शेयर ताश के पत्ते की तरह गिरते नजर आने लगा था, आप पूरी दुनिया के साथ, भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते रहें. लेकिन बात LIC, जीवन बीमा की हो, जिसमें हमारा आपका पैसा लगा हो, उसके बाद भी सरकार उसको पैसा देते जा रही है. संसद में राहुल गांधी और खड़गे जी के भाषण को विलोपित किया जाता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *