गन कल्चर के खिलाफ पंजाब की मान सरकार ने सख्त कदम उठाया है। बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य में दिए गए 813 गन के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
इतना ही नहीं अब तक पंजाब सरकार 2000 से अधिक आर्म्स लाइसेंस रद्द कर चुकी है। पंजाब सरकार का कहना है कि बंदूक रखने के लिए नियमों का पालन करना होगा। पंजाब में अब सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या किसी अन्य कार्यक्रम में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी गई है।
सरकार आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी। हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। पंजाब में कुल 3 लाख 73 हजार 53 आर्म्स लाइसेंस दिए गए हैं।
लुधियाना ग्रामीण के 87, शहीद भगत सिंह नगर के 48, गुरदासपुर के 10, फरीदकोट के 84, पठानकोट के 199, होशियापुर के 47, कपूरथला के 6, एस.ए.एस कस्बा के 235, संगरूर के 16, अमतृसर आयुक्तालय के 27, जालंधर आयुक्त कार्यालय के 11 और कई अन्य जिलों के लोगों के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल किए जा चुके हैं।