प्रांतीय वॉच

अवैध शराब बिक्री से आक्रोशित महिलाओं ने कोचियों को घेरा

Share this

रायपुर। ऊंगली में गिने जाने लायक कोचियों द्वारा ग्राम में अवैध शराब बिक्री करने से ग्राम में व्याप्त अशांति व शासन – प्रशासन से मनुहार के बाद भी इस पर प्रभावी स्थायी रोक न लगने से त्रस्त ग्राम बुडेनी के महिलाओं का सब्र का बांध अंततः बीते कल टूट गया। शिकायत पर बीते शनिवार को ग्राम के एक युवक को 50 पौव्वा शराब के साथ खरोरा थाना अमला द्वारा पकड़े जाने के बाद भी उसके परिवार के सदस्यों सहित 2 अन्य कोचियों जिसमें एक महिला भी शामिल है के द्वारा बेखौफ शराब बिक्री से आक्रोशित महिलाओं ने बीते कल अपने घरों से निकल कोचियों को घेरा व शराब बिक्री से तौबा कर लेने की चेतावनी दी ।इस अवसर पर उनके साथ ग्रामीण सभा व पंचायत प्रतिनिधि उनके साथ थे।

ज्ञातव्य हो कि लगभग 2500‌ की आबादी वाले ग्राम बुडेनी में अवैध शराब बिक्री की शिकायत एक लंबे अरसे से है । ग्राम में निवास करने वाले एक समाज विशेष के आपराधिक रिकार्डधारी तीन व्यक्तियों द्वारा ग्रामीण सभा व पंचायत की मनाही के बाद भी ग्रामीणों को चुनौती देते हुये बेखौफ शराब बेचा जाता है । शिकायत पर थाना प्रशासन द्वारा गाहे – बगाहे कार्यवाही की जाती है जिसका असर इन कोचियों पर दिखलायी नहीं पड़ता व इनके जेल जाने की स्थिति में इनके परिवार के सदस्य बेखौफ धंधा चालू रखते हैं । अवैध शराब बिक्री रोकने के लिये शासन का जिम्मेदार आबकारी विभाग के अमले का तो दर्शन भी ग्रामीणों को नहीं मिलता । आसपास के ग्रामों में ग्रामीण व्यवस्था के तहत ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बिक्री बंद करा रखने से वहां के पियक्कड़ों का मजमा भी यहां लगे रहता है। ग्रामीणों की‌ माने तो किसी बाहरी गिरोह द्वारा समय – बेसमय इन कोचियों को शराब का जखीरा पहुंचाया जाता है और इस गिरोह द्वारा इनके पकड़े जाने पर इन्हें छुड़ाने व लगने वाले संपूर्ण खर्च को वहन करने का जिम्मा लिया जाता है जिसके चलते बिंदास हो ये शराब बेचते हैं । बीते दिनों मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के‌ ग्राम टेकारी में किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा द्वारा शराब विरोधी मुहिम छेड़ने आयोजित बैठक में बुडेनी के मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अपने ग्राम की बदहाल स्थिति की जानकारी देते हुये सहभागी बनने की इच्छा जताई थी। शर्मा ने इन्हें ग्रामीणों की बैठक बुला इसके खिलाफ मुहिम छेड़ने की सलाह देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार व खरोरा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को ज्ञापन सौंप ज्ञ‌ापन में उल्लेखित अन्य ग्रामो सहित इस ग्राम की भावनाओं से अवगत कराते हुये अवैध शराब बिक्री पर रोक लगवाने प्रभावी कार्यवाही का‌ आग्रह किया था । इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये शराब कोचिया सहदेव पारधी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ अदालती आदेश पर जेल दाखिल करवा दिया है। इसके बाद भी अवैध शराब बिक्री न थमने व‌ जेल दाखिल आरोपी के परिवार व‌ अन्य 2 कोचियों द्वारा खुले आम शराब बेचने से आक्रोशित महिलाओं ने बीते कल कोचियों को जा घेरा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *