प्रांतीय वॉच

राज्य सरकार के बजट से खुशियाँ उभरी, सभी वर्गों में खुशियों का माहौल – हरीश मिश्रा

Share this

कुसमी(फिरदौस आलम) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया,इस बजट की सराहना करते हुऐ कुसमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ राज्य के भूपेश बघेल की सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

हरीश मिश्रा ने मिडिया के माध्यम से कहा हैं की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अलग-अलग वर्गों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया।

ग्रामीण – समाजिक सुरक्षा, शहरी क्षेत्र, शिक्षा और स्वास्थ्य तथा मानदेय में वृद्धि से राज्य की जनता को होली में बड़ा पुरुस्कार भेंट किया गया हैं. जिससे सभी वर्ग कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का सराहना कर रहें हैं. पेश हुवें बजट का सभी वर्गों को अवलोकन करते हुवें गंभीरता से समझने की आवश्यकता हैं. जिससे सभी जान सकें की सरकार सभी के हित में बेहतर कार्य करने को आतुर हैं. बजट में सभी वर्गों को भरपूर महत्व दिया गया हैं.

आगे श्री मिश्रा ने कहा की चुनावी साल में पेश हुए इस बजट में राज्य के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। हरीश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सरगुजा महाराज टी एस सिंह देव की टीम राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ाने की ओर भी खाफी ध्यान दे रही हैं. इसलिए नारायणपुर में मलखंब अकादमी और रायपुर में विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी खोली जाएगी. इन सब के अलावा आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइयों का भी मानदेय बढ़ा दिया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *