रायपुर वॉच

जनगणना के लिए पीएम मोदी को लिखे पत्र का अब तक नहीं आया जवाब : भूपेश बघेल

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। बिलासपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना तत्काल कराई जाए, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया। सीएम बघेल ने कहा कि 12 साल में जो अधिकृत हैं, वह वंचित हो जाते हैं। इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना तत्काल कराई जाए, ताकि हितग्राहियों का चिन्हांकित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जा सके, लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया है।

सीएम बघेल ने कहा कि जिनको आवास की आवश्यकता है, उनका हम सर्वे कराएंगे। केवल आवास ही नहीं शौचालय और गैस सिलेंडर के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जाएगी। 30 जून के बाद से सभी हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन अधिकार पट्टा के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि वन अधिकार पट्टे के मामले में हम देश में अव्वल नंबर पर हैं, चाहे वह व्यक्तिगत दावे की बात हो, चाहे सामुदायिक दावे की बात करें। हमने 20 हजार हेक्टेयर से भी अधिक जमीन वनांचल में रहने वाले लोगों को आवंटित की है।

वहीं सीएम बघेल ने बजट को लेकर कहा कि अभी तक हम छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे में खरे उतरे हैं। ये बजट भी भरोसे का बजट होगा। सीएम ने कहा कि 12 साल हो गए जनगणना नहीं हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *