प्रांतीय वॉच

हाई स्कूल की कक्षा दसवीं की परीक्षा में विकासखंड में एक भी नकल प्रकरण नहीं बने

Share this

संतोष ठाकुर / तखतपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रारंभ हो गई। केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए उड़नदस्ता की टीम पहुंच रही है। हाई स्कूल की परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण नहीं बने। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ हो गई है जिसमें पहले दिन कक्षा बारहवीं की हिंदी विषय का पर्चा हुआ। 2 मार्च को हाई स्कूल की कक्षा दसवीं की परीक्षा प्रारंभ हुई जिसका भी प्रश्न पेपर हिंदी था। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता गठन किया गया है।जो केंद्रों में पहुंचकर निरीक्षण कर रही है। हाई स्कूल की कक्षा दसवीं की परीक्षा में विकासखंड में एक भी नकल प्रकरण नहीं बने। सभी केंद्रों में परीक्षा शांति पूर्वक संचालित हो रही है। केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला और उनकी टीम तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एल एस जोगी निरीक्षण के लिए पहुंचे। परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल एस जोगी ने बताया कि परीक्ष सुचारू रूप से संचालित हो रही है। इस दौरान केन्द्रध्यक्ष संतोष पांडे,सहायक केंद्राध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *