प्रांतीय वॉच

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

Share this

केन्द्राध्यक्षों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आफताब आलम
बलरामपुर / कलेक्टर विजय दयाराम के. ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा के प्रथम दिवस परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बलरामपुर व हायर सेकेण्डरी स्कूल महाराजगंज तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल डौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में सभी परीक्षार्थियों के लिए बैंच डेस्क की व्यवस्था सहित कक्षों में बैंठक, प्रकाश, पंखें आदि की सुविधा का अवलोकन कर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र में बालक व बालिका की संख्या के अनुरूप कक्ष पर्यवेक्षकों की अनुपातिक संख्या की जानकारी ली, तथा परीक्षार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की जानकारी लेते हुए पूरे परिसर को स्वच्छ रखने के संबंध में निर्देशित किया साथ ही परीक्षा केन्द्रों में अनुपस्थित परीक्षार्थियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों से थाने से गोपनीय सामग्री को समय पर लाने और सीलबंद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को जमा करने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित दसवीं/बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर  दयाराम के. के निर्देशन में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है जिनके द्वारा सतत् रूप से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी  के.एल. महिलांगे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर  भरत कौशिक उपस्थित रहे।

 

दिशा स्कीम के अंतर्गत शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन

05 से 10 मिनट की शार्ट फिल्में 15 मार्च की जाएगी जमा
बलरामपुर / न्याय विभाग भारत सरकार एवं नालसा के संयुक्त तत्वाधान में संचालित की जा रही दिशा स्कीम के अंतर्गत शार्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी बाहुल्य जगदलपुर में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए 05 से 10 मिनट की अवधि की शार्ट फिल्में न्याय विभाग एवं नालसा के दिशा स्कीम थीम पर तैयार कर 15 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत की जा सकती है। इस प्रतियोगिता में शासकीय, अर्द्धशासकीय विभागों, नीजि, संगठन, संस्था भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा कानूनी जागरूकता से संबंधित अन्य शार्ट फिल्में दिशा एवं अन्य विषयों पर गैर प्रतियोगिता वर्ग में जमा की जा सकती है, इनका भी प्रदर्शन किया जा सकेगा।
ज्ञात हो की दिशा स्कीम के अंतर्गत मोबाईल एवं वीडियो के माध्यम से तथा जन सूचना केन्द्र के माध्यम से विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किया जा रहा है। स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईटwww.cgslsa.gov.in तथा विधिक सहायता अधिकारी  शशांक शेखर दुबे से मोबाईल नम्बर 9131525540 से संपंर्क किया जा सकता है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *