देश दुनिया वॉच

Weather Alert : आग उगल रहा सूरज, फरवरी माह ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, मार्च-मई के लिए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी,

Share this

भारतीय मौसम विभाग (आएमडी) ने बताया है कि बीते 122 सालों में इस बार की फरवरी माह सबसे अधिक गर्म रहा और इस दरमियान दिन का औसत तापमान सामान्‍य से 1.73 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

पहली एडवाइजरी, अलर्ट रहें( alert)

क्या करें

स्थानीय मौसम का अपडेट( update) अपने पास रखिए

शरीर का तापमान अधिक है या कोई बेहोश हो गया है तो तुरंत 108/102 पर कॉल करें।

नींबू, पानी, छाछ/लस्सी, फलों के जूस में नमक मिलाकर लें।

स्थानीय मौसम से अपडेट रहें।

ये न करें ( stop this) 

उच्च प्रोटीन और ज्यादा चीनी वाले खाने से बचिए

चाय, कॉफी, शराब और ज्यादा मात्रा में चीनी वाले पेय से बचें।

उच्च प्रोटीन और बासी भोजन से भी दूर रहें।

गर्मी चरम पर हो, उस वक्त खाना पकाने से बचें।

तापमान सामान्‍य से 1.73 डिग्री सेल्सियस अधिक

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और मध्य भारत में दिन का औसत तापमान सामान्‍य से 1.73 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे पहले फरवरी में 1901 में 0.81 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मार्च से मई के बीच संभावित लू के लिए एडवाइजरी जारी की है।

कर्नाटक( karnatak ), आंध्रप्रदेश,( andhra pradesh) तमिलनाडु और केरल( keral) के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी

आने वाले 3 महीनों के दौरान दिन में झुलसा देने वाली गर्मी रहेगी तो रात का तापमान भी औसत से ज्‍यादा रहने की आशंका है। कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी रहने की आशंका है वहीं गुजरात, महाराष्‍ट्र, उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान में लू चलने और रात का तापमान अधिक रह सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *