रायपुर वॉच

डॉ रमन सिंह को हाईकोर्ट की क्लीनचिट पर भाजपा ने ली प्रेस वार्ता

Share this

 

हाई कोर्ट का निर्णय कांग्रेस सरकार के मुंह पर तमाचा: भाजपा

कांग्रेस एक झूठी पार्टी फिर प्रमाणित हो गया: डॉ रमन सिंह

रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा आज माननीय उच्च न्यायालय ने मेरे ऊपर आय से अधिक संपत्ति के मामले में महत्वपूर्ण फैसला दिया है। पिछले लंबे समय से कांग्रेस द्वारा इस मामले में मेरे ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया, उस समय भी मैंने कहा था कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। आज उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने इस मामले को तथ्यहीन, निराधार और राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर दिया है।

उच्च न्यायालय ने कहा :-

• जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए है उनके आधार पर कोई आरोप नहीं बनता ।

• याचिका राजनीति से प्रेरित है।

• न्यायालीन प्रक्रियाओं का दुरूपयोग किया गया। आधारहीन दस्तावेज और सिर्फ आंकलन के आधार पर याचिका दायर की
गई।

• सभी प्रस्तुत चुनावी शपथ पत्र को भारतीय निर्वाचन आयोग एवं इनकम टैक्स विभाग द्वारा परीक्षण किया गया लेकिन कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।

• प्रथम दृष्ट्या इस प्रकरण की किसी भी अधिकारिक संस्था से जांच की जरूरत नहीं।

उच्च न्यायालय के इस फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया, और मैं दावे के साथ कहता हूँ कि कांग्रेस द्वारा मेरे ऊपर लगाये अन्य आरोप भी राजनीति से प्रेरित और तथ्यहीन है, जिनका अन्तिम परिणाम भी इसी तरह आयेगा।

प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री ,विधायक प्रदेश प्रवक्ता डॉ कृष्णमूर्ति बांधी माजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *