दुर्ग : CG CRIME : जिले में एक कलयुगी भाई ने अपने भाई के सिर पर सील पटककर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जाता है कि, पारिवारिक विवाद के चलते विनय प्रताप सिंह ने अपने ही 38 वर्षीय भाई विश्वजीत सिंह की हत्या कर दी. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला मोहननगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मसाला पीसने वाले सील पत्थर से भाई के सिर पर वार करके घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. हत्यारा विनय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.