प्रांतीय वॉच

अश्लील वीडियो दिखाने पर 3 शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज, गाली-गलौज कर मालिश कराने का आरोप…

Share this

महासमुंद. छात्राओं से अश्लील बातें और अश्लील वीडियो दिखाने वाले छुईडबरी के तीन शिक्षकों को गिरफ्तारी के बाद निलंबति कर दिया गया है. इन शिक्षकों के खिलाफ पालकों ने कोमाखान थाने में शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. तीनों शिक्षकों में से एक प्राथमिक शाला व दो माध्यमिक शाला के शिक्षक हैं.

बता दें कि, छात्राओं ने तीन शिक्षकों पर अश्लील वीडियो दिखाने, बैड टच करने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए अपने पालकों से शिकायत की थी. पालकों की शिकायत पर कोमाखान पुलिस ने तीनों शिक्षक आसकरन साहू, महेन्द्र बघेल, प्रमोद चन्द्राकर पर धारा 354, 292, 34 भादवि, 67 आईटी एक्ट, पास्को एक्ट की धारा 8, 10 एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2), (वी ए) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी.

छात्राओं ने शिक्षकों के बारे में बताया कि, शिक्षक हर रोज शराब पीकर आते थे. हमारे साथ गाली-गलौज भी करते थे. अपने बदन की मालिश करवाते थे. हमको अपने सामने बुलाकर अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाते थे. हमारे गांव वाले को गरीब लोग हमारा कुछ कर नहीं पाएंगे बोलकर धमकी भी देते थे. यही सब बात को सुनकर गांव वाले ने तत्काल ही शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस चैकी को सूचना दी. थाना कोमाखान टुहलु चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *