Entertainment

Zwigato Trailer : कपिल शर्मा की नई फिल्म 17 मार्च को होगी रिलीज, कॉमेडी किंग का ये अवतार कर देगा आपको हैरान

Share this

Zwigato Trailer : कपिल शर्मा हमेशा ही अपने अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अब एक बार फिर से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्‍म ‘ज़्विगाटो’ को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बहुत ही बेसब्री से इसका इतंजार भी कर रहे हैं। कपिल शर्मा एक डिलीवरी बॉय की भूमिका में नजर आएंगे जो अपने काम और परिवार के प्रति पूरी तरह से जिम्मेदार दिखाई दे रहा है.

इन दिनों मल्टी टैलेंटेड स्टर कहे जाने वाले कपिल शर्मा फिल्‍म ‘ज़्विगाटो’ (Zwigato Trailer Release Date) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में फैंस को कपिल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। इस बीच अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कपिल शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही बताया ही कि इस फिल्म ट्रेलर कब रिलीज होगा। इसके साथ ही ट्विटर पर भी उन्होंने पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि- मानस से मिलिए, 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा। जैसे ही फैंस के बीच ये खबर आई तो सभी बहुत खुश हो गए और अब इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।

फूड डिलीवरी बॉय के रूप में नजर आएंगे कपिल

बता दें कि इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में नजर आने वाले हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्ममेकर नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ज़्विगाटो’ टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल और 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है।

17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म

‘ज़्विगाटो’ को नंदिता दास ने निर्देशित किया है। फिल्म एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के बारे में है। साथ ही यह फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *