प्रांतीय वॉच

CG NEWS : शिक्षा की आड़ में निजी स्कूल कर रहे पैसों का व्यापार, फीस देने में असमर्थ बच्चों को वार्षिक परीक्षा से किया वंचित

Share this

जगदलपुर। CG NEWS : जिले में लगातार निजी स्कूल अपनी मनमानी से शिक्षा का व्यापार करते आ रहे हैं, इनकी मनमानी का असर पालकों के जेबों मे पड़ रहा है। इन स्कूलों को संचालित करने वाले जिम्मेदार प्रबंधन को इस बात की बिल्कुल भी चिंता नही है कि कहीं कोई पालक अपना पेट काटकर एक वक्त की रोटी खाकर अपने बच्चों को इनके स्कूलों में दाखिल करवाता है।

ऐसा ही एक मामला जगदलपुर शहर से लगे आड़ावाल स्थित ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक शाला में देखने को मिला, जहां समय पर फीस नहीं दिए जाने पर बच्चों को वार्षिक परीक्षा देने से मना कर दिया गया। वंहा मौजूद पालकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस स्कूल की मनमानी हमेशा से चलती आ रही है, पिछले साल सालाना फीस 1,30,00 रही, वहीं 1 साल के अंदर फीस को बढ़ाकर 1,80,00 कर दिया गया। साथ ही स्कूल आने में थोड़ी देरी हो जाने से 50 रुपये अवैध शुल्क लिया जाता है।

पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, स्कूलों में राष्ट्रगान लाउडस्पीकर में बजाया जाता है वहीं बच्चों से जय हिंद एवं वंदे मातरम नहीं कहलवाया जाता। मीडिया के द्वारा सूचना दिए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए खंड स्त्रोत समन्वयक वरुण मिश्रा को जांच हेतु मौके पर भेजा, मीडिया से बात करते हुए वरुण मिश्रा ने बताया कि वह जांच कर पूरी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप देंगे उसके बाद जो भी कार्यवाही करना है उच्च अधिकारी ही करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *