देश दुनिया वॉच

Shanivar Ke Upay: शनिवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, परिवार में बढ़ने लगती है कलह

Share this

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार का दिन शनिदेव का माना गया है। नवग्रहों में अपना स्थान रखने वाले शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। वे इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं इसलिए इनको न्यायाधीश का स्थान मिला हुआ है।

लोहा

शास्त्रों में लोहा को शनि की धातु माना गया है। शनिवार के दिन लोहा या इससे बनी हुई चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन लोहा खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और शारीरिक कष्ट उठाना पड़ सकता है।

तेल

शनिवार के दिन तेल खरीदना भी अशुभ माना गया है। जबकि इस दिन तेल का दान किया जा सकता है। काले श्वान को सरसों के तेल से बना हलुआ,पकोड़ी खिलाने से शनि की दशा टलती है।

नहीं खरीदे जूते-चप्पल

यदि आपको काले रंग के या चमड़े से बने हुए जूते-चप्पल खरीदने हैं तो शनिवार को बिल्कुल न खरीदें।

ईंधन

शनिवार को ईंधन खरीदना वर्जित माना जाता है। कोयला, माचिस, केरोसीन आदि ज्वलनशील पदार्थों का संबंध शनिदेव से माना गया है। मान्यता है कि शनिवार को घर लाया गया ईंधन परिवार के सदस्यों को अनेक प्रकार का कष्ट पहुंचाता है।

काला कपड़ा

शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े खरीदने से बचना चाहिए। जबकि इस दिन काला कपड़ा पहनना और दान करना बहुत हितकारी माना जाता है। मान्यता है कि इससे आप शनि की अशुभ दृष्टि से बचे रहते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *