प्रांतीय वॉच

ACCIDENT NEWS : कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, शटर और शीशे के दरवाजों समेत कई कांच के सामान टूटे

Share this

जशपुर। ACCIDENT NEWS : जिले के पत्थलगाँव में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। घटना पत्थलगांव के जशपुर रोड स्थित परिचय कलेक्शन मनिहारी दुकान की है। यहां एक नौसिखिए बैंककर्मी ने अचानक शटर बंद एक मनिहारी की दुकान में कार घुसा दी. इससे दुकान में काफी नुकसान हुआ और इस दूकान का शटर व कांच का दरवाजा भी टूट गया. वहीं सोल्ड कार की आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बता दें कि आज सुबह के समय सामने किराए में रहने वाले आईडीएफसी बैंक कर्मचारी लोकेश्वर यादव अपनी प्रेग्नेट पत्नी एवं बच्चे के साथ नई सोल्ड कार में घर से जैसे ही निकला सामने सड़क किनारे कार खड़ी देख गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. जिसके कारण कार सीधे दूकान में जा घुसी. ऐसे में दूकान के शटर और शीशे के दरवाजों समेत कई कांच के सामान टूट गए. एयर बैग खुलनी की वजह से कार सवार को हल्की चोटें आई है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *