रायपुर वॉच

व्यक्तिवादी राजनीति से देश को नुकसान : पवन खेड़ा

Share this

हमें कोई डरा नहीं सकता हम निडर हैं 8 साल से संघर्ष कर रहे हैं
रायपुर।  24 फरवरी छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चल रहे 85 राष्ट्रीय अधिवेशन में सब्जेक्ट कमेटी 6 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा पर जुटी हुई है इस बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा की व्यक्तिवादी राजनीति से देश को नुकसान करती है कांग्रेस व्यक्तिवादी राजनीति को सीमित करने में विश्वास करती है कांग्रेस ने हमेशा मुद्दों पर बातचीत की है और मुद्दों पर ही विश्वास करती है लेकिन इस समय देश के जो हालात हैं वह किसी से छिपी नहीं है महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र की सरकार चर्चा करना नहीं चाहती अदानी का नाम संसद पर लेने पर रोक टोक होती है विपक्ष की आवाज को रोका चाहता है लेकिन हमें कोई डरा नहीं सकता हम निडर हैं और 8 साल से विपक्ष पर रहते हुए संघर्ष कर रहे हैं पवन खेड़ा का कहना था कि देश के सभी नागरिकों को कांग्रेस पर भरोसा है कि कांग्रेसी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला सकती है
मीडिया से चर्चा करते हुए चुनाव पर हुए एक प्रश्न के जवाब में कहा की छत्तीसगढ़ में कई योजनाएं अच्छी है इसकी तारीफ केंद्र की सरकार तक कर चुकी है आने वाले दिनों में होने जा रहे विधानसभा लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ और राजस्थान मॉडल पर चुनाव लड़ा जाएगा क्योंकि यह दोनों हमारे शोकेस हैं उनका कहना था कि कांग्रेस और विचारधारा का सम्मान करती है मध्य मार्ग की विचारधारा को लेकर आगे चलने की बात करती है कॉन्ग्रेस कभी अपनी विचारधारा से डगमगा की नहीं है देश में आज जो दलितों और महिलाओं की हालत है वह स्पष्ट है किसी से छिपी नहीं है
उनका कहना था कि पड़ोसी देश चीन बॉर्डर में घुसता चला जा रहा है और देश के विदेश मंत्री जयशंकर कहते हैं की चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है आंख दिखा नहीं सकते यह बयान काफी निंदा जनक है उन्होंने बताया कि दबताया कि देश को आजाद हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था 1965 में चीन ने आंख दिखाया तो हमने लड़ाई लड़ी हारे लेकिन पीछे नहीं हटे और जवाब दिया आज बहादुर सेना के बावजूद सीमा की रक्षा नहीं हो पा रही है
खेड़ा का कहना था कि एफएम के अर्थ बदल गए पहले एफएम मतलब फॉरेन मिनिस्टर होता था आज फेक मिनिस्टर कदर जा मिलने जा रहा है कॉन्ग्रेस और राष्ट्र एक साथ इकट्ठे बड़े हुए हैं इसलिए कॉन्ग्रेस स्वस्थ परंपरा को आगे लेकर चलना चाहती है
ऐतिहासिक अधिवेशन
पवन खेड़ा का कहना था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह राष्ट्रीय महाधिवेशन ऐतिहासिक अधिवेशन साबित होगा आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *