बलौदाबाजार। बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वाले 11 लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रूपए देने की राज्य सरकार ने घोषणा की है। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को एक लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा “बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार लाख रुपये एवं घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ। इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं।“