प्रांतीय वॉच

स्कूल छोड़ चार दिनों से शिक्षक है नदारद, विभागीय अधिकारी को नहीं है सुध लेने की फुर्सत

Share this

विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षक कागजी खानापूर्ति कर विकासखंड में निभा रहे हैं अपना ड्यूटी, नहीं करते स्कूलों का निरीक्षण,
स्कूली टीचर 4 दिनों से हैं स्कूल से नदारद

कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत हंसपुर के गुगुरु पाठ प्राथमिक शाला में शिक्षक विगत चार दिनों से नदारद हैं, स्कूली बच्चों का शिक्षा भगवान भरोसे चल रहा है,जिसकी सुध लेने की फुर्सत विकास खंड शिक्षा अधिकारी को नहीं है।
विडंबना तो यह है कि स्कूल से संबंधित जन शिक्षक, संकुल प्राचार्य,एबीओ और विकासखंड शिक्षा अधिकारी इन तमाम लोगों के रहते शिक्षक चार दिनों से, स्कूल से नदारद है, पर किसी ने भी स्कूल से नादरत शिक्षक के संबंध में कोई खोज खबर नहीं ली, संबंधित अधिकारी कभी स्कूल का निरीक्षण नही किए।
हँसपुर गुगरु पाठ प्राथमिक शाला स्कूल में लगभग 40 से 50 बच्चों का दर्ज संख्या है, स्कूल में शिक्षक नहीं रहने से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वही बच्चों का कोई देखरेख करने वाला नहीं है,स्कूल में नौनिहाल बच्चे लावारिस हालत में पड़े हुए हैं।
स्कूल में शिक्षक नहीं रहने से बच्चे पढ़ाई तो नहीं कर पा रहे हैं,वही बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन भी चार दिनों से बंद पड़ा हुआ है।
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा ग्राउंड जीरो पर जाकर गूगरु पाठ प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चों से बात कि तो बच्चों ने कहा कि गुरुजी चार दिनों से स्कूल नहीं आए हैं।

जिले में अच्छी शिक्षा व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाले जिला शिक्षा अधिकारी का भी गुगरू पाठ प्राथमिक शाला स्कूल से नदारद शिक्षको ने पोल खोल कर रख दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी का भी लगाम विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर नहीं है, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम ने इस संबंध में जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा की संबंधित टिचरो को नोटिस जारी किया जा रहा है, और उन पर कार्यवाही होगी, एक महीने का वेतन रोका जाएगा।
जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी नदारद टीचरों का एक दिवसीय वेतन रोक कर कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं, वही अपने मातहत एबीओ, संकुल प्राचार्य और जन शिक्षक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर उन्हें बचाते भी नजर आ रहे हैं।
क्या एबीओ, संकुल प्राचार्य और जन शिक्षकों के द्वारा स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जाता, तो शायद स्कूली टीचर इस तरीके से लापरवाही पूर्ण अपना ड्यूटी नहीं करते।
जरूरत है,संबंधित जन शिक्षक, संकुल प्राचार्य और एबिओ पर भी कार्यवाही करने की, ताकि विकासखंड कुसमी में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
जहां एक और राज्य शासन ने शिक्षा व्यवस्था के संबंध में तमाम दावे करती है, वही बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हंसपुर के गूगरू पाठ प्राथमिक शाला स्कूल शिक्षा व्यवस्था का पोल खोलते नजर आ रहा है l
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी जिले में बैठे जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल से नदारद शिक्षकों के संबंध में कोई सुध लेते भी है या नहीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *