प्रांतीय वॉच

ईट भट्ठों में पुलिस प्रशासन ने,अवैध रूप से खपाए जा रहे कोयले पर दबिश देकर की कार्यवाही

Share this

ईंट भट्ठा संचालको को नोटिस जारी कर जप्त किए गए कोयले के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजपुर अंतर्गत ग्राम दुप्पी, रेवतपुर अंतर्गत संचालित ईंट भट्ठों में दी गई दबिश, थाना राजपुर क्षेत्र में संचालित ईट भट्ठों में अवैध कोयला खपत की मिल रही थी शिकायत, कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोयला खदानों का भ्रमण कर अवैध कोयला तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने किया गया था निर्देशित

आफताब आलम

बलरामपुर/ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग (भापुसे) के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भापुसे) के मार्गदर्शन में 22फरवरी 2023.को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर उप निरीक्षक अमित गुप्ता, थाना प्रभारी पस्ता उपनिरीक्षक राजकुमार कश्यप एवं थाना राजपुर वा थाना पस्ता की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा ईट भट्ठों में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान भट्ठा मालिक धर्मपाल के ईंट भट्ठा से लगभग 03 ट्रक, दीपक जयसवाल के ईंट भट्ठा से 01 ट्रक, शिवनाथ जायसवाल के भट्टा से 02 ट्रक, अनिल जायसवाल के भट्टा से 3 टन कोयला मिला। जप्त कोयला को पंचनामा की कार्यवाही कर समक्ष गवाहों के सरपंच के सुपुर्द कर ईंट भट्ठा संचालको को नोटिस जारी कर जप्त किए गए कोयले के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग किया गया। थाना प्रभारी राजपुर अपनी टीम के साथ अवैध कोयला तस्करी वाले छेत्रों में रात्रि कैंप कर लगातार दबिश दी जा रही है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  मोहित गर्ग द्वारा महान टू कोयला खदान का भ्रमण कर कोयला चोरी की घटनाओं को रोकने तथा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी राजपुर को निर्देशित किया गया था कोयला चोरी पर अंकुश लगाने हेतु राजपुर पुलिस द्वारा लगातार कोयलांचल एरिया में भ्रमण तथा रात्रि गश्त पेट्रोलिंग की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम ने कहा है की आगे भी इस तरह कार्यवाही जारी रहेगी।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *