घुंघरू पाठ के ग्रामीण पानी बिजली और सड़क के लिए तरसते नजर आ रहे हैं, ग्राम वासियों को पक्की सड़क नहीं हो सकी नसीब
कुसमी(फिरदोस अलम) कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हंसपुर के ग्राम घुघरू पाठ के ग्रामीण आजादी के 74 वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरसते नजर आ रहे हैं, जिसकी सुध लेने की फुर्सत न तो जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी को है और न ही ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को है।
आपको बता दें कि बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हंसपुर के ग्राम घुघरू पाठ में ग्रामीण जनता को मिलने वाली मूलभूत सुविधा पानी, बिजली और पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम वासियों ने जिस उम्मीद के साथ ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया था, वह उम्मीद पर ग्राम वासियों का पानी फिरते नजर आ रहा है।
राज्य शासन के तमाम विकास के दावों का पोल ग्राम पंचायत हंसपुर के घूंगरू पाठ में खुलते नजर आ रहा है। विकास की ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के मातहत जनप्रतिनिधि और अधिकारी विकास के नाम पर ग्राम पंचायत को विनाश की ओर ले जा रहे है।
वही जनपद पंचायत में बैठे मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी इसकी सुध लेते नजर नहीं आ रहे हैं।
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर घुंघरू पाठ के ग्रामीणों से बात की तो, ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाई है, बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाया है, पानी के लिए हम लोगों को हैंडपंप नसीब नहीं हो पाया है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जिले के अधिकारी कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत हंसपुर के ग्राम घुघरू पाठ का सुध लेते भी है या नहीं।