प्रांतीय वॉच

CG Breaking : ASI का बेटा गिरफ्तार, शराब पीकर आरक्षक को मारा था चाकू, हालत नाजुक…

Share this

दुर्ग. भिलाई के सिविक सेंटर एरिया में देर रात शराब पार्टी के दौरान जमकर चाकू बाजी हुई। ये चाकू बाजी किसी अराजक तत्वों द्वारा नहीं बल्कि एक एएसआई के बेटे ने सिपाही पर किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सिपाही का इलाज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा है। भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि सिपाही ताम्रध्वज चंद्राकर (30 साल) उतई थाने में पदस्थ है। बीती बुधवार रात वो ड्यूटी से घर पुलिस क्वार्टर सेक्टर 6 लौट रहा था। इस दौरान वो सिविक सेंटर में रुका और दुर्ग जिले में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर सोनी के बेटे सोनू (28 साल) को फोन करके बुलाया।

सोनू और आरक्षक ताम्रध्वज ने रात 10.30 बजे सिविक सेंटर स्थित रतन बार में बैठकर शराब पार्टी की। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों बहस होने लगी। बात झगड़े तक पहुंच गई। नशे में की हालत में बड़बड़ाते हुए ताम्रध्वज बार से बाहर निकला है। इसी दौरान सोनू मुंह में कपड़ा बांधकर अपने दोस्त के साथ वहां से बाहर आया और अपने पास रखे चाकू सिपाही के कमर से निचले भाग में 5-6 वार किए। इससे सिपाही घायल होकर गिर गया। इसके बाद सोनू और उसका साथी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सिपाही को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जान से मारने का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले का संज्ञान भिलाई नगर सीएसपी निखल रखेचा और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद लिया। उन्होंने तुरंत पुलिस दो तीन टीमों को लगाया और आरोपी सोनू सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *