देश दुनिया वॉच

CG ACCIDENT : दुल्हन की विदाई के बाद वापस लौट रहे बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत; 6 गंभीर

Share this

सूरजपुर। जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम कुरुवां से बुधवार की रात बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बंजा से लगे रजौलीपारा में बारात आई थी। रात में शादी के बाद गुरुवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई। इसके बाद 8 बाराती स्कॉर्पियो से अपने गांव कुरुवां वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के सामने पहुंची ही थी कि वह सड़क छोड़ मैदान में कई बार पलट गई।

इस दौरान वाहन का दरवाजा खुलने से कुछ लोग जमीन पर इधर-उधर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सोनू (30 वर्ष) और ऋषभ (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 घायल हो गए। इनमें से मृतक सोनू ग्राम कुरुवां और ऋषभ बिश्रामपुर के कुम्दा गांव का निवासी था। हादसे के बाद वहां गांव वालों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से 2 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि 4 बारातियों का इलाज जारी है। मृत युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *