इच्छुक दुकानदारों से नगर पालिका अधिकारी ने आवेदन करने की अपील
कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी नगर पंचायत में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना पौनी पसारी योजनातर्गत नगर पंचायत कुसमी द्वारा बाजार पारा में निर्मित चबूतरा में लोहे का सामान मिट्टी के बर्तन, कपड़े धुलाई, कपड़े प्रेस करने वाले जूता चप्पल बनाने वाले, लकड़ी के सामान बनाने वाले, चारा बेचने वाले, बांस के सामान बनाने वाले, बाल काटने वाले, दोना पत्तल बनाने वाले, कपड़ा बुनाई वाले, सिलाई वाले, फूल बेचने वाले तथा जेवर एवं सौंदर्य सामग्री बेचने वाले को दुकान लगाने हेतु सेड आवंटित किया जाना है।
शेड आवंटन हेतु दस्तावेज फोटो, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, सलंग्न कर 03,मार्च ,2023 तक कार्यालय नगर पंचायत कुसमी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।