सुधीर तिवारी / बिलासपुर / छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति बिलासपुर द्वारा सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के लिये आठवॉ रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 26 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सामुदायिक भवन, कांग्रेस भवन के पास चाटापारा में आयोजित किया जा रहा है। छत्रपति समिति का यह आठवॉ रक्तदान शिविर है। छत्रपति समिति द्वारा पिछले पाँच वर्षो से सिम्स के माध्यम से रक्तदान कर गोद लिये संपर्कित बच्चों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता रहा है। छत्रपति समिति के पास बुढार शहडोल, पेंड्रा, मस्तूरी, बिल्हा, अकलतरा, रतनपुर, सीपत, बेमेतरा, बिलासपुर से सिकलसेल पीड़ित बच्चे सम्पर्क मे रहते है जिन्हे सिम्स से निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।
सभी रक्तदानियों से विनम्र अपील है कि सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिये रक्तदान करने अवश्य आये और अपने सामाजिक दायित्वों को निभाये।कार्यक्रम
दिनांक 26 फरवरी 2023 रविवार
समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक
स्थान सामुदायिक भवन, कांग्रेस भवन के पास, चाटापारा, पोस्ट आफिस रोड, बिलासपुर |
निवेदक-आनंद राव महाड़िक अध्यक्ष