सुधीर तिवारी / बिलासपुर–न्यायधानी में भव्य रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गयी।विभिन्न आयोजनों के साथ जगह-जगह शोभा यात्राएं व वाहन रैलियां निकाली गयी।इसी कड़ी में शिवजी महाराज के 393 जयंती के उपलक्ष्य में मराठा समाज की ओर से जय-जय शिवाजी के जयकारे लगाते हुए खाटू श्याम मंदिर से शिवाजी महाराज एवं जीजा माता की जीवंत झांकी शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में शिवाजी महाराज एवं जीजा माता की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा नागपुर से ढोल ताशा, तुतारीच तिलक कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मराठा समाज के युवक युवतियां हाथों में तलवार लिए शक्ति प्रदर्शन करते रहे। समाज की महिलाएं भगवा रंग की साड़ी और मराठी वेशभूषा में रहीं युवा कुर्ता पैजामा और भगवा पगड़ी पहनकर शामिल हुए। जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा रात 10 बजे आई तुलजा भवानी मंदिर पहुंची। यहां महिला मंडल ने शिवाजी महाराज एवं जीजा माता की आरती वही एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश बिस्वास ने छत्रपति शिवाजी महाराज का स्वागत की जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल और समाज के लोगों का सम्मान किया गया ।एनसीपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शिवाजी सिर्फ एक जाति के नहीं थे बल्कि वे सबके थे।उनकी लड़ाई किसी जाति संप्रदाय से नहीं थी। बल्कि राष्ट्रभक्ति की थी।इसलिए हमें शिवाजी के आदर्शों को अपनाना होगा। उनके जीवन को अपने पाठ्य पुस्तकों में शामिल कर अपने बच्चों को पढ़ाने एवं बढ़ाने का काम करना होगा।क्योंकि जो लोग उनका विरोध करते थे उनकी भी वे रक्षा करने का काम करते थे।
- ← मोदी सरकार डरती है ईडी को आगे करती है- सुनील माहेश्वरी
- रविशंकर विश्विद्यालय के नए कुलपति होंगे सच्चिदानंद शुक्ला, राज्यपाल ने किया नियुक्त →