प्रांतीय वॉच

पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Share this

खरोरा– :- पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के बैनर तले तिल्दा के शिक्षक रायपुर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन सौपा l उपाध्यक्ष नरोत्तम ध्रुव, मदन लाल वर्मा ने सयुंक्त बयान में कहा कि सरकार शिक्षक एल. बी. संवर्ग को पेंशन के लिए सिविलियन के तारिक से गणना कर रही है ज़ब कि हम लोग 1998 से कार्यरत है पूर्व सेवा कि शून्य घोषित कर रही है जिससे वर्तमान में और 2028 के पूर्व सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पायेगा और ऊपर से पेंशन विकल्प शीघ्र भरने का आदेश करने से शिक्षकों में रोष ब्याप्त है l
आगे कहा गया कि पुरानी पेंशन शिक्षक एल. बी.संवर्ग के लिए इधर कुआँ उधर खाई है क्यों कि nps में कटौती कि शासकीय राशि सरकार मांग रही है दूसरी तरफ पुरानी पेंशन के लिए दस वर्ष कि सेवा अनिवार्य है जिसमे मात्र 33% पेंशन का प्रावधान है पूर्ण पेंशन के लिए 33 वर्ष कि से अनिवार्य है l ज़ब कि वर्तमान में कोई शिक्षक 33 वर्ष सेवा पूर्ण नहीं कर पाएंगे जिस कारण उन्हें अल्प पेंशन ही मिल पायेगा उन्होंने मांग कि शिक्षक एल. बी. संवर्ग की सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति से करने की मांग की गई l
जिला में धरना में शामिल होने वालों में नरोत्तम ध्रुव, मदन लाल वर्मा, विजय ध्रुव, अशोक वर्मा, विकास शर्मा, योगेश वर्मा, त्रिलोचन वर्मा, अरुण वर्मा, भूपेंद्र साहू,राज कुमार शुक्ला चित्र सेन वर्मा नारायण साहू नरेन्द्र साहू, सुरेश बरगाह दिनेश साहू  रंजना ध्रुव, गुलाब विश्वकर्मा, सु श्री वंदना शर्मा आदि साथी शामिल हुए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *