रायपुर वॉच

प्रेस कॉन्फ्रेंस : कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से नहीं डरी ,तो बीजेपी से क्या डरेगी? : सीएम भूपेश बघेल

Share this

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा-

लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को परेशान करने मोदी की सरकार हथकंडे अपना रही है

अधिवेशन है उससे पहले कांग्रेस नेताओ के घर ईडी की कार्रवाई हो रही है

कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है

95 प्रतिशत छापे ईडी ने विपक्ष के यहां मारे है

हम पीछे नही हटेंगे हम कड़ा मुकाबला करेंगे

जहां छापा पड़ना चाहिए वहां नही पड़ रहा

क्या बीजेपी शासित राज्यो में घोटाला नही हो रहा
कुमारी सैलजा ने कहा- भाजपा कांग्रेस पार्टी से खास तौर पर डर चुकी है

मोदी सरकार दमनकारी नीतियों को अपना रही है विपक्ष की आवाज को उठने नही दिया जा रहा है

राहुल जी के भाषण को संसद की कार्यवाही से हटाया गया

भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखला गयी है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है

रायपुर में महाधिवेशन कांग्रेस का होने जा रहा है

इसी बात से भाजपा डर गई है

बार बार कांग्रेस को टारगेट किया जाता है

24 बार हमारे ऊपर रेड हुई है

हमारे कार्यकर्ता इससे दबने वाले नही है

और मजबूती के साथ इनके खिलाफ लड़ेंगे

कार्रवाई अडानी पर होनी चाहिए

14 दिन हो गए कांग्रेस सवाल पूछ रही है

सरकार की ओर से एक भी सवाल का जवाब नही दिया गया

ऐसी सरकार के खिलाफ कांग्रेस मजबूत होकर आगे निकलेगी

भाजपा का संसद और लोकतंत्र के विश्वास नही

मीडिया की भी आवाज को दबाया जा रहा है
सैलजा ने कहा- हमारे नेता रामगोपाल अग्रवाल,आरपी सिंह,देवेंद्र यादव,गिरीश देवांगन और सन्नी अग्रवाल के यहां कार्रवाई चल रही है

हमारे साथियों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा- एक दर्जन से ज्यादा जगह ईडी की कार्रवाई चल रही है

हमारे नेताओं के यहां ईडी पहुंची है

चार दिन बाद कांग्रेस।का महाधिवेशन होने वाला है सारे लोग तैयारियों में जुटे हुए है

जब जब कोई बड़ा कार्यक्रम कांग्रेस का होता है ऐसी कार्रवाई होती है

झारखंड और असम के चुनाव में गए थे जैसे ही लौटे आईटी का छापा पड़ा

हमे ईडी की कार्रवाई की आशंका पहले ही थी और छापा पड़ ही गया

अभी अभी जानकारी मिली है कि बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय के यहां भी छापा पड़ चुका है

भाजपा के लोग डरे हुए

अडानी भाजपा और केंद्र पर भारी है

भाजपा कांग्रेस से घबराई हुई है
सीएम ने कहा-

निम्न स्तर के हथकंडे भाजपा अपना रही है

इसकी जितनी निंदा की जाए कम है

जितनी कोशिश कर ले इस अधिवेशन से बड़ी सफलता मिलेगी

राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई हो रही है

कांग्रेस अंग्रेजो से नही डरी भाजपा से क्या डरेगी

जनता सब देख और समझ रही है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *