रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई से भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्र सरकार पर बोला हमला

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह से कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी का रेड चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के ईडी ने कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं के यहां छापेमारी की है। जिन नेताओं के खिलाफ ये छापेमारी की गई है उनमें राम गोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी, सनी अग्रवाल समेत कई लोगों के नाम हैं। वहीं इस पर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक राजनीती में सियासत गरमाई हुई है। भूपेश बघेल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जानकर निशाना साधा है।

इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर PM मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘पिछले 9 साल में ED द्वारा किए गए 95% छापे विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं और ज्यादातर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हैं।

खड़गे ने लगातार दो ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि ईडी का दुरुपयोग कर मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन से पहले भाजपा की कायरता को दर्शाता है।

खड़गे ने यह भी कहा कि हम इन कायराना धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। “भारत जोड़ो यात्रा” की अपार सफलता से भाजपा की बेचैनी दिखने लगी है। मोदी जी में ज़रा भी ईमानदारी है तो अपने “परम मित्र” के महाघोटालों पर रेड करें। लोकतंत्र को कुचलने के इस प्रयास का हम डट कर सामना करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *