00 ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने बैठक में पदाधिकारियों को सौंपा दायित्व
00 बाहर से आने वाले नेताओं के आवासीय सुविधा की करेंगे व्यवस्था
तापस सन्याल
दुर्ग / राजधानी रायपुर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में दुर्ग जिले के कांग्रेस जनों को अहम भूमिका सौंपी गई है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष एवं भिलाई – चरोदा महापौर निर्मल कोसरे ने इस संबंध में एक बैठक लेकर जिला संगठन के पदाधिकारियों को उनके दायित्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बाहर से अधिवेशन में शामिल होने आने वाले नेताओं के आवासीय सुविधा की व्यवस्था दुर्ग जिला कांग्रेस को करने की जिम्मेदारी प्रदेश संगठन द्वारा सौंपी गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे को रायपुर में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अहम जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए उन्होंने राजीव भवन दुर्ग में जिला संगठन के साथ ही कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार की ली। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने बताया कि उन्हें अलग अलग राज्यों से अधिवेशन में आने वाले नेताओं को ठहराने की सुविधा करने का निर्देश दिया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के लिए यह बहुत बड़ी सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ संगठन के बड़े नेताओं ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने के लिए जिला संगठन के सभी पदाधिकारी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। श्री कोसरे ने इस अवसर पर बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्व से अवगत कराते हुए योगदान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, दुर्ग जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, धमधा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, दुर्ग जनपद उपाध्यक्ष झमिन गायकवाड, दुर्ग कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, ब्लॉक अध्यक्षगण मनोज मड़रिया, हीरा वर्मा, नंदकुमार सेन, प्रमोद राजपूत, शिव कुमार वर्मा,महेंद्र वर्मा, प्रकाश ठाकुर, राजेश ठाकुर , जिला पदाधिकारी करीम खान , अनिल श्रीवास्त, उमेश साहू, नौशाद सिद्दीकी, नागमणि साहू, विशाल देशमुख, रज्जाक खान, रूपेंद्र शुक्ला, लोकेश साहू, कृष्णा देवांगन, निमेष टिकरिया, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद, ओम नारायण वर्मा, तौहीद खान, पप्पू चंद्राकर, मोहम्मद आमिर, युवराज कश्यप आदि उपस्थित थे।