देश दुनिया वॉच

DA Hike : होली से पहले मिलेगी खुशखबरी, फिर बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का वेतन! जान लें कितना होगा इजाफा

Share this

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है( good news)।आने वाले दिनों में सरकार डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. पिछले कुछ सालों का ट्रेंड ( trend) देखे, तो सरकार ने होली से पहले DA में इजाफे किया है. बस कोरोना काल में यह बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी।अगर ऐसा होता है कर्मचारियों का वेतन जल्‍द ही बढ़ने वाला है।

आपको बता दें कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्‍ते में बदलाव करती है यानी साल में जनवरी और जुलाई में बदलाव किया जाता है. अगर सरकार 4 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्‍ते में इजाफा करती है तो जिस कर्मचारी का वेतन 18 हजार रुपये है. उसे 7560 रुपये महंगाई भत्‍ते के रुपय में म‍िलेंगे।

इस बार DA लगभग 4.23% बढ़ना चाहिए

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) का डीए महंगाई बढने के ऊपर निर्भर करता है यानी जितनी महंगाई बढती है, उतना ही डीए बढ़ाया जाता है. इसके लिए इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) निकाली जाती है. अगर इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई के आंकड़े देखें तो इस बार DA लगभग 4.23% बढ़ना चाहिए.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *