रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में केबिनेट की बैठक चल रही है। आज के इस बैठक में बजट प्रस्तावों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। नई उद्योग नीति की तरह ही रीपा के लिए कल कैबिनेट बैठक में नई नीति घोषित करेंगे। ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण नवयुवकों के लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने आयोजित होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में लघु उद्योग नीति के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है।
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे danikchattisgarhwatch.com

