चिरमिरी (भरत मिश्रा) | मनेंद्रगढ़ विधानसभा स्तरीय चिरमिरी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 19 फ़रवरी को हिरागीर ग्राउंड, हल्दीबाड़ी चिरमिरी में मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब कमरों विधायक भरतपुर सोनहत, डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा, श्रीमती अंबिका सिंह देव विधायक बैकुंठपुर, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता व संयोजक ऋषिकेश गुप्ता ने उक्त जानकारी दी |
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल होंगे छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत
