संतोष ठाकुर तखतपुर। शिवालयों में शनिवार को हुए अभिषेक में जगह जगह उत्सव का माहौल रहा।नगर के तखतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भगवान शिव के अभिषेक पूजा के लिए लम्बी कतार लगी हुई थी।नगर के शिव मंदिर मे नगर पालिका उपाध्यक्ष वंदना बाला ठाकुर ने की पुजा अर्चना।
नगर की पहचान इसी मन्दिर से है ।कलचुरी वंश के राजाओं द्वारा निर्मित तख़्तेश्वर महादेव मंदिर बहुत प्राचीन है। मन्दिर परिसर में शाम को शिवरात्री मेले का आयोजन किया गया।इसी तरह नगर के सभी शिवालयों में भक्तों द्वारा विविध आयोजन कर पूजार्चना की।
कैलाश नगर शिवमंदिर, पुराना थाना हनुमान मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, ठाकुर पारा, हाईस्कूल के पास स्थित मंदिर में विशेष पूजा की गई। जगह प्रसाद वितरण किया गया ।ब्रम्हकुमारी बहनों द्वारा ध्वजारोहण के साथ ,मानस मंच द्वादश ज्योतिर्लिंग की प्रतीक स्वरूप झांकी रखी गई है। जो आकर्षण का केन्द्र है।