रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी के गुढियारी से दिल दहला घटना हुई है जिसमें एक युवक हाथ में एक धारदार हथियार लिए नाबालिग लड़की का पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। यही नहीं शख्स ने नाबालिग लड़की को खुलेआम सड़कों पर बाल पकड़कर घूमाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में नाबालिग की हालत नाजुक
दरसअल ये पूरी घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के पहाड़ी चौक की है। आरोपी का नाम ओंकार तिवारी है। आरोपी किराने की दुकान चलाता है। दुकान में नाबालिग बालिका काम करती है। दुकानदार पर आरोप है कि बालिका को सैलरी नहीं मिली थी। सैलरी मांगने ही बीते शनिवार को बालिका आरोपी के पास पहुंची थी। इस बात पर दुकानदार को इतना गुस्सा आया कि उसने गंडासे से बालिका की गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया, और फिर नाबालिग लड़की को पहाड़ी चौक की सड़कों पर बाल पकड़कर घुमाता रहा, मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे, डर के मारे कोई भी स्थानीय मदद के लिए सामने नहीं आया।
वहीं वारदात के बाद पकड़ने गई पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने घर की छत पर खड़े होकर खुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी करने की धमकी दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल युवती हालत गंभीर बताई जा रही है।